उत्तराखंड में 20-21 को बारिश और बर्फबारी की संभावना

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता हैं। विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य में 20 व 21 फरवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावनायें है। इधर बुधवार को मौसम में बदलाव से लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ा। अगर मौसम के यही हाल रहे तो राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर मोटे स्वेटर, जैकेट निकालने की आवश्यकता पड़ सकती है। इधर अगले दो दिन निचले इलाकों में धूल भरी आंधी आने की संभावना भी व्यक्त की गई है।

यह भी पढ़ें -   १८ सितम्बर २०२४ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

देहरादून के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार 20 फरवरी से मौसम फिर करवट ले सकता है। 20 तारीख की शाम से ऊंचाई के इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। यह बर्फबारी 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है। जबकि मौसम विज्ञान केन्द्र की तरफ से 25 तारीख तक प्रदेश में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मैदानी जिलों में धूल भरी आंधी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। इसमें ऊधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार के कुछ इलाकों में आंधी आने की सम्भावना जताई गई है। केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक 20 और 21 तारीख को प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। यहां बुधवार की सुबह राज्य में एकदम मौसम में बदलाव आ गया। जिस कारण लोगों को फिर से स्वेटर व जैकेट का सहारा लेना पड़ा। दिन भर यहां आसमान में हलकी धूप के साथ बादल छाये रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440