समाचार सच, पंतनगर (संवाददाता-लक्ष्मी प्रसाद डिमरी)। खराब मौसम के चलते उधमसिंह नगर जिले में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने वाले 112वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी की तारीख में बदलाव कर दिया है। आपकों बता दें कि उक्त मेले की पूर्व निर्धारित तिथि 14 से 17 अक्टूबर थी। अब यह मेला 17 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा।
पंत विवि प्रशासन का कहना है कि वर्तमान मे अत्यधिक वर्षा होने के कारण गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने वाला 112वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी पूर्व निर्धारित तिथि 14 से 17 अक्टूबर के स्थान पर 17 से 20 अक्टूबर तक किया जाना सुनिश्चित किया गया है। असुविधा के लिए पंत विश्वविद्यालय प्रशासन ने को अत्यन्त खेद व्यक्त किया है। प्रशासन ने आशा व्यक्त कि है कि आपका सहयोग विश्वविद्यालय को पूर्व की भांति प्राप्त होता रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440