चरस के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। क्षेत्र में मादक पदार्थ व नशाखोरी रोकने के लिए हरबंश सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देशा अनुसार पुलिस को चैकिंग के दौरान एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।

मंगलवार की रात्रि को दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक भूपाल राम पौरी, हेड कांस्टेबल उमेश लोहनी, सिपाही हरीश सिंह के द्वारा क्षेत्र में शांति एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु जब क्षेत्र में गश्त कर रही थी पुलिस टीम हैड़ाखान मंदिर के पास पहुंची तो काले रंग का बैग ले जा रहा युवक पुलिस को देखकर सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस की तत्परता से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका और पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया तलाशी लेने पर उसके पास से 410 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय कुमार पुत्र बचीराम निवासी ग्राम अघरिया धारी जिला नैनीताल बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ कर उसके द्वारा चरस लाने के स्त्रोत का पता लगाकर, दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440