समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा पूरे जोरों पर है और अब तक 31 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसी बीच चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं। आगामी अप्रैल-मई 2025 में यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसके लिए उत्तराखंड सरकार और बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की कवायद तेज कर दी है।
इसी क्रम में बीकेटीसी ने चारधाम यात्रा को लेकर सात भाषाओं में पुस्तिका और कैलेंडर तैयार किया है, जिसका विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में किया। 5 फरवरी को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।
चारधाम यात्रा 2025ः प्रमुख तिथियां
-30 अप्रैल 2025ः अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।
-26 फरवरी 2025ः महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी।
-4 मई 2025ः बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज
चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के लिए आज, 5 फरवरी को सुबह 11रू30 बजे चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की बैठक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय करेंगे, जिसमें पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएच, ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
श्रद्धालुओं के लिए बहुभाषी पुस्तिका और कैलेंडर
चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं को अधिक जानकारी देने के लिए बीकेटीसी ने सात भाषाओं में पुस्तिका तैयार की है। इसमें चारधाम यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। सीएम धामी ने कहा कि यह पुस्तिका और कैलेंडर देशभर के श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए प्रेरित करेगा और शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।
चारधाम यात्रा 2025 के लिए श्रद्धालु तैयार हो जाएं, क्योंकि अब यात्रा शुरू होने में कुछ ही महीने शेष हैं!


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440