राजस्व उप निरीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपये की ठगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में राजस्व उप निरीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने तथा पार्टनरशिप में होलेसेल का काम करने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने पुलिस से न्याय दिलाने की मांग करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परमजीत सिंह पुत्र निर्मल राम निवासी नरसिंह तल्ला भगवान कमलुवागांजा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 2019 में उसकी मुलाकात प्रीतम सिंह बिष्ट पुत्र बिशन सिंह बिष्ट निवासी अम्बा कालोनी निकट फारेस्ट आफिस, भारत गैस गोदाम रोड, हल्द्वानी से हुई। पीड़ित का कहना है कि उसका कुसुमखेड़ा में स्नैकर प्वाइंट के नाम से रेस्टोरेंट भी था। ऐसे में प्रीतम सिंह और उसकी पत्नी चांदनी का उसके रेस्टोरेंट में आना जाना हो गया और उनकी गहरी दोस्ती हो गई। पीड़ित के अनुसार लाकडाउन में जब उसकी माली हालत खराब हो गई तो प्रीतम की पत्नी ने उससे संध लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक/पटवारी की परीक्षा देने को कहा। जब परीक्षा पास कराने के लिए पैसों की बात हुई तो प्रीतम ने उससे रकम धीरे-धीरे करके देने को जिस पर वह राजी हो गया। आरोप है कि जालसाजों ने उसे परीक्षा केंद्र में सभी तरह की सुविधा यानि उत्तर पुस्तिका दे दी जाएगी। जब वह परीक्षा कक्ष में पहुंचा तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे तो प्रीतम और चांदनी उसे डराने धमकाने लगे। इतना ही नहीं किराए के गुंडों से पिटवाने के साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा निवासी जितेंद्र पाण्डे ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी मुलाकात उनके बड़े भाई नवीन पाण्डे के जरिए प्रीतम सिंह के साथ हुई। इस बीच उन्होंने पार्टनरशिप में होलसेल में रेडीमेड का कारोबार शुरू करने का प्लान बनाया जिसमें प्रीतम सिंह और उसकी पत्नी चांदनी बिष्ट भी साझीदार बन गए। कारोबार शुरू करने के लिए उसने प्रीतम सिंह और चांदनी को 5 लाख 90 हजार रूपए दिए। पैसा देने के बाद भी जब माल नहीं आया तो उसने पैसों के लिए तकाजा करना शुरू कर दिया।तो दोनों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। बुधवार को पीड़ित ने एसएसपी पंकज भट्ट से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुलाकात की है पीड़ित का कहना था कि ये लोग कहीं किसी और को अपना शिकार ना बना ले एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखानी थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें -   जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रशासनिक टीम के सामने चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440