समाचार सच, देहरादून। जैसे-जैसे बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ रही है जिले की सीमाओं पर चेकिंग के चलते जाम लग रहा है। इससे बचने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश दिया है कि अब ग्रुप में बाहर से आने वाले लोगों में से जिसके नाम से पास जारी होगा, उसका पास नंबर ही रजिस्टर पर दर्ज किया जाएगा। संबंधित थाने और विकासखंड का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसके अलावा ग्रुप में आने वाले संदिग्ध का भी पास नंबर दर्ज किया जाएगा। ताकि अगर किसी कोरोना संदिग्ध से संपर्क करना हो तो पास नंबर के जरिये उस तक पहुंचा जा सके। अन्य लोगों की जांच नहीं की जाएगी।


जिलाधिकारी के निर्देश पर आशारोड़ी, कुल्हाल और रायपुर चेकपोस्ट पर यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। डीएम ने बताया कि इस व्यवस्था के चलते जिले की सीमाओं पर बेवजह जाम नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि सैंपल लेने की रैंडम व्यवस्था पहले जैसे ही रहेगी। देहरादून जिला प्रशासन की ओर से बार्डर पर शुरू किए गए रैंडम सैंपल के बेहतर परिणाम सामने आने पर अब इस व्यवस्था को सरकार प्रदेश के अन्य बार्डर वाले जिलों में भी शुरू करवाने जा रही है। बता दें कि जिलाधिकारी ने बार्डर पर संदिग्धों के रैंडम सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। जिसके जरिये पहले ही दिन एक कोरोना पॉजिटिव महिला सामने आई थी। उसके बाद दूसरे दिन तीन और मामले पकड़ में आए। प्रशासन की इस व्यवस्था को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सराहा है। बार्डर पर चेकिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 192 लोगों के रैंडम सैंपल लिए। इनमें आशारोड़ी चेकपोस्ट पर 83, कुल्हाल में 64 और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर से 45 सैंपल लिए गए हैं। आज से भूपतवाला और रायवाला में भी रैंडम सैंपलिंग शुरू की जाएगी।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बॉर्डर पर दून आने वालों लोगों के रैंडम सैंपल ले रही हैं। जिनका सैंपल लिया जा रहा है, उसके वाहन पर होम क्वारंटीन का स्टिकर भी चस्पा किया जा रहा है। डीएम ने जिले के सभी एसडीएम व अधिकारियों को जांच के दौरान संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले, 65 वर्ष से अधिक उम्र के, शुगर व ब्लड प्रेशर से पीड़ितों व संदिग्ध लक्षण वाले लोगों की सैंपलिंग के दौरान सावधानी बरतने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब काफी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड पहुंचने शुरू हो गए हैं। इसे देखते हुए शनिवार से भूपतवाला-रायवाला में भी रैंडम सैंपलिंग व्यवस्था शुरू की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440