कासनी एक खास आयुर्वेदिक पौधा है, इस पौधे के फूल, पत्ते, बीज व तना भी है स्वास्थ्यवर्धक

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। कासनी खास तरह का पौधा है, जिसमें अनेक आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं। कासनी का इस्तेमाल आजकल आमतौर पर कई हर्बल दवाएं व प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जाता है। कासनी एक खास आयुर्वेदिक पौधा है, जिसका उपयोग आयुर्वेद में प्राचीन सालों से अनेक प्रकार की दवाएं बनाने के लिए किया जा रहा है। इसकी छोटी-छोटी पत्तियां होती हैं और फूलों का रंग नीला होता है। कासनी के फूल, पत्ते, बीज व तने में अलग-अलग प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक गुण पाए जाते हैं और इनसे कई रोगों का घर पर इलाज भी किया जा सकता है। कासनी को कॉफी की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें कैफीन भी नहीं होता है, जिसके चलते दुनियाभर में इसकी मांग काफी बढ़ी है। आजकल मार्केट में कासनी की जड़ का पाउडर, कॉफी और अन्य कई प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं।

कासनी के फायदे
कासनी में अनेक प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक गुण पाए जाते हैं, जिनसे प्राप्त होने वाले स्वास्थ्य लाभों में निम्न शामिल हैं-

हृदय रोगों से दूर रखे कासनी
कासनी के अर्क में खास प्रकार के तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। कासनी के सेवन से बढ़े हुए रक्तचाप को कम करने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की 6 विस में 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान, लालकुआं विस क्षेत्र में दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल

सूजन व लालिमा को कम करे कासनी
कासनी में त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले कई सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं, जो सूजन व लालिमा जैसी स्थितियों को कम करने में मदद करते हैं। कासनी से शरीर की अंदरूनी सूजन के लक्षणों को भी कम किया जा सकता है।

कासनी है मानसिक विकारों को दूर करने में मददगार
मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी कासनी को काफी प्रभावी माना जाता है। कासनी का सेवन करने से मानसिक तनाव व चिंता जैसी समस्याएं कम होने लगती हैं और आपको नींद भी अच्छी आती है।

पाचन क्रिया को तेज करने में काफी प्रभावी है कासनी
कासनी की जड़ में खास प्रकार के तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन क्रिया को तेज करने में मदद करते हैं। कासनी का सेवन करने से कब्ज, खट्टी डकार आना और पेट फूलना जैसी समस्याएं भी नहीं होती हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस क्षेत्र के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार, एक बूथ में मात्र 28 वोट पड़े

हालांकि, कासनी से प्राप्त होने वाले उपरोक्त लाभ आमतौर पर कुछ अध्ययनों व प्राचीन चिकित्सा उपायों पर आधारित हैं। कुछ लोगों के शरीर में इसका असर अलग भी हो सकता है।

कासनी से नुकसान
कासनी का सामान्य मात्रा में सेवन करना आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। हालांकि, इसका सेवन करने से कुछ लोगों को निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

  • पेट में दर्द होना
  • सीने में जलन
  • सिरदर्द
  • जी मिचलाना या उल्टी
  • हालांकि, गर्भवती महिलाओं या अन्य रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को कासनी से गंभीर साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

कासनी का इस्तेमाल निम्न तरीके से किया जा सकता है –

  • ताजी पत्तियों को सलाद में काटकर
  • पत्ते व तने से काढ़ा बनाकर
  • कॉफी की जगह
  • सब्जी में मिलाकर

हालांकि, आपको कितनी मात्रा में और किस प्रकार से कासनी का उपयोग करना चाहिए इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉक्टर से बात करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440