मुख्यमंत्री धामी ने बताया कांग्रेस के मेनिफेस्टो को झूठ का पुलिंदा, कहा-चुनाव में जो परिणाम आने वाले हैं पहले ही सामने है

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उनका कहना है कि चुनाव में जो परिणाम आने वाले हैं, वो पहले ही कांग्रेस के सामने आ चुका है। वहीं, बीजेपी के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

सीएम पुष्कर धामी ने निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में 60 सालों तक किसी ने राज किया है तो वो एक मात्र कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने अपने समय में सैनिकों के लिए कोई काम नहीं किया, देश की गरीब आबादी के लिए कोई काम नहीं किया, सीमांत क्षेत्रों के साथ ही उत्तराखंड के लिए कोई काम नहीं किया. इसके साथ ही उत्तराखंड को जो पैकेज मिला था, कांग्रेस उसको समाप्त करने का काम किया है। ऐसे में कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ एक झूठ का पुलिंदा है।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी जो संकल्प पत्र जनता के बीच लाती है, उसको पूरा भी करती है। साथ ही कांग्रेस पर सीएम धामी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जो रिजल्ट आने वाले हैं, वो पहले ही कांग्रेस के सामने आ गया है। ऐसे में 4 जून से पहले ही कांग्रेस ने ये मान लिया है कि कहीं कोई मुकाबला नहीं है।

बीजेपी स्थापना दिवस की तैयारीरू बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी का 6 अप्रैल को स्थापना दिवस है। उससे एक दिन पहले यानी स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई पूर्व सैनिकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि सैनिक देश और राष्ट्र के साथ चलते हैं। राष्ट्र हमेशा उनके लिए सर्वाेपरि रहता है।

इसी क्रम में बीजेपी राष्ट्र प्रथम का धेय मानकर, राष्ट्र का विचार लेकर देश की आजादी से लेकर आज तक काम कर रही है। बीजेपी की स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में पूर्व सैन्य अधिकारियों ने बीजेपी का दामन थामा है। ऐसे में इनके आने से बीजेपी परिवार और मजबूत होगा। साथ ही तेज गति से आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बता दें कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया था, तब से अब तक 44 साल बीत गए हैं। हालांकि, पिछले 10 सालों से बीजेपी न सिर्फ केंद्र में सत्ता पर है। बल्कि, कई राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है। ऐसे में बीजेपी अपने इस स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाने की कवायद में जुटी हुई है।

वहीं, सीएम धामी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों के दम पर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। ऐसे में हर बूथ केंद्रों, शक्ति केंद्रों, मंडलों, जिला कार्यालयों और प्रदेश कार्यालय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कहा कि चुनाव चल रहा है, ऐसे में जो भी संभव होगा, उसके अनुसार उत्सव मनाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440