मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किए, अल्मोड़ा बस हादसे पर गहरा दुख जताया

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के मर्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद 9 नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है।

हादसे की खबर सुनने के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और सीधे रामनगर पहुंचे। उन्होंने रामनगर स्थित रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में घायलों का हालचाल जाना। घायलों से मिलते वक्त मुख्यमंत्री भावुक नजर आए और उन्होंने आश्वासन दिया कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मुआवजे की घोषणा की, जिसमें हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, दुर्घटना के बाद पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

अस्पताल में सीएम ने डॉक्टरों और स्टाफ की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की। डॉ. प्रतीक ने बताया कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली, छुट्टी पर गए डॉक्टरों और कर्मचारियों को बुला लिया गया था। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीमों को भी त्वरित राहत और बचाव कार्य के लिए सराहा।

हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम धामी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस को सादगी के साथ मनाया जाएगा और इस कठिन समय में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440