मुख्यमंत्री धामी ने किया दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण, जल्द पूरा होने की उम्मीद

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का सोमवार, 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से एक्सप्रेस-वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

दिसंबर के अंत तक आवागमन शुरू होने की संभावना
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के अंत तक एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह एक्सप्रेस-वे उत्तराखंड के आर्थिक विकास, पर्यटन, और व्यापारिक गतिविधियों को नई ऊंचाई देगा। इस परियोजना के पूरा होने पर दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी मात्र ढाई से तीन घंटे में तय की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें -   एलोवेरा से न सिर्फ त्वचा और बालों को, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है

एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की विशेषता इसमें निर्मित एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर है। यह वन्यजीवों की आवाजाही को सुरक्षित बनाने और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एलिवेटेड रोड पर बिजली और अन्य जरूरी काम अंतिम चरण में हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, पहाड़-मैदान बयान पर बवाल

जिलाधिकारी का निरीक्षण
इसी दिन देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने पौंटा-बल्लूपुर हाईवे और मसूरी बाइपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

राज्य के विकास को नई दिशा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे जैसी परियोजनाएं उत्तराखंड के विकास को गति देंगी और राज्य को पर्यटन एवं व्यापार के क्षेत्र में और सशक्त बनाएंगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने पर जोर दिया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440