गांधी पार्क में झाड़ू लगाकर मुख्यमंत्री धामी ने दिया स्वच्छता का संदेश, वैक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीनों को भी दिखाई हरी झंडी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत राजधानी देहरादून में भी स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान संचालित किया गया।इस अभियान के तहत देहरादून स्थित गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में भी साफ सफाई कर प्रदेशवासियों को स्वच्छता के प्रति संदेश दियां इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेश की 13 जिला पंचायतों के लिए वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में दौरान सीएम धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई. दरअसल, 12 अगस्त से 14 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को इस अभियान से जुड़कर प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ प्रदेश बनाने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   जब तनाव ज्यादा बढ़ जाये तो कैसे त्वरित दूर करें

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक संदेश को पीएम मोदी ने दिया है। देश में उसी के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कूड़े को एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करें. अपने गांव- शहर को स्वच्छ बनाने में सभी लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440