समाचार सच, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी के एफटीआई परिसर में श्एक पेड़ माँ के नामश् अभियान के तहत पौधरोपण कर प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। सावन मास में इस संकल्प को निभाना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष हरेला पर्व पर ही उत्तराखंड में 8 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ पौधारोपण कर प्रकृति प्रेम का परिचय दिया। यह अभियान पूरे सावन मास चलेगा और जनभागीदारी इसकी ताकत होगी।
मनसा देवी हादसे पर जताई संवेदना, सुधार के दिए निर्देश
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सरकार पूरी गंभीरता से आवश्यक कदम उठा रही है। धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, श्रद्धालु कैपेसिटी जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पंचायत चुनाव में दिखा लोकतंत्र का उत्साह
मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारी मतदान को लोकतंत्र की जीत बताया। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को मजबूत करने वाला सकारात्मक संकेत है।
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में फैलते अवैध अतिक्रमण पर सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संसाधनों की सुरक्षा और विकास परियोजनाओं की प्रगति के लिए यह कदम जरूरी है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, कैबिनेट दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डॉ. जोगेन्दर पाल रौतेला समेत कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440