मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से स्ट्रीट लाइट और गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर सख्त हिदायत दी।

Ad Ad

स्ट्रीट लाइट की निगरानी और मरम्मत के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट खराब हैं, उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइटों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए, ताकि शहर में रोशनी की समस्या न हो और जनता को राहत मिले।

15 दिसंबर तक गड्ढामुक्त सड़कें बनाने का आदेश
मुख्यमंत्री ने नगर निगम की सड़कों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि 15 दिसंबर तक सभी आंतरिक मार्गों को गड्ढामुक्त किया जाए। साथ ही, अधूरे निर्माण कार्यों को एक महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

टैक्स प्रणाली में पारदर्शिता की पहल
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एमओयू के माध्यम से टैक्स प्रणाली को पारदर्शी बनाया जा रहा है।

हाउस टैक्स और कमर्शियल टैक्स ऑनलाइन किया जा रहा है।
नगर के सभी भवनों की तस्वीरें लेकर उन्हें पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
अगले एक महीने में नागरिक अपनी संपत्ति का विवरण पोर्टल पर देखकर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने टैक्स प्रणाली में पारदर्शिता लाने के इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे फर्जीवाड़ा रोकने और नगर निगम की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

नगर निगम के प्रयासों की प्रशंसा
मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हल्द्वानी शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे नगर निगम के प्रयासों में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

विकास कार्यों में तेजी लाने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी को एक आदर्श नगर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और सभी विकास कार्य समय पर पूरे किए जाएं।

इस दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने नागरिकों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440