मुख्यमंत्री धामी ने जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैरै गांव की बाट’ का पोस्टर और प्रोमो लॉन्च किया

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैरै गांव की बाट’ अब पूरी तरह से तैयार हो गई है। सोमवार, 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फिल्म का पोस्टर और प्रोमो लॉन्च किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों को भी उजागर किया, जिसमें क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 के तहत विशेष योजनाओं का जिक्र किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार-प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है। मैरै गांव की बाट के माध्यम से जौनसार की समृद्ध संस्कृति, रीति-रिवाजों और जीवनशैली को दर्शकों के सामने लाया जाएगा।

मैरै गांव की बाट फिल्म जौनसारी समाज की सांस्कृतिक धरोहर और उनके जीवन को जीवंत रूप में पेश करती है। यह फिल्म गांवों, संस्कृति और परंपराओं के संघर्ष को उजागर करती है, जो जौनसारी समाज के लोगों के साहस और संस्कारों को दर्शाती है। इस फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी हैं, जबकि इसके निर्माता आयुष गोयल और अभिनव चौहान हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता अभिनव चौहान और अभिनेत्री प्रियंका चौहान ने निभाई है, साथ ही अन्य कलाकारों में भगत सिंह, गुड्डी, काजल शाह और जीत सिंह जैसे चेहरे शामिल हैं। बाल कलाकारों में तनिष्क चौहान, आरुषि, आकृति जोशी, और किरन डिमरी प्रमुख हैं। फिल्म के गीतों को सीताराम चौहान, अतर शाह, अज्जू तोमर, मीना राणा और परिमा राणा ने स्वरबद्ध किया है, जबकि संगीत अमित वी कपूर ने दिया है।

यह भी पढ़ें -   आज सुबह भूकंप के तेज झटके से हिली दिल्ली-एनसीआर

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 के तहत क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है और राज्य सरकार इस दिशा में हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। श्मैरै गांव की बाटश् जैसी फिल्में न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करती हैं, बल्कि राज्य में फिल्म शूटिंग को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे इस फिल्म को जरूर देखें। मुख्यमंत्री धामी ने फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान को उनकी गढ़वाली फिल्म ‘असगार’ की सफलता के लिए भी बधाई दी और आशा जताई कि ‘मैरै गांव की बाट’ भी दर्शकों का दिल जीतेगी।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025: घर में शिवलिंग स्थापना के शुभ समय और पूजन विधि

रिलीज डेटः
यह फिल्म 5 दिसंबर से देहरादून के सेंट्रो मॉल में और 6 दिसंबर से न्यू उपासना, विकासनगर में रिलीज होगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440