समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और ‘उत्तराखंड के गांधी’ के नाम से प्रसिद्ध महान आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इंद्रमणि बडोनी के राज्य निर्माण आंदोलन में दिए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि बडोनी जी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन को न केवल दिशा दी, बल्कि जनमानस को भी एकजुट कर आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी के विचार, संकल्प और राज्य के प्रति निस्वार्थ भाव आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। राज्य सरकार उनके आदर्शों पर चलते हुए उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



