मुख्यमंत्री धामी ने थराली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के थराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुश्किल समय में राज्य सरकार पूरी तरह से प्रभावितों के साथ है। राहत और बचाव कार्यों को तेजी से चलाने के लिए अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि राहत कार्यों में कोई कमी न रहे और सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

थराली में आपदा के बाद चल रहे राहत कार्यों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुलसारी में स्थापित राहत शिविर का दौरा किया और वहां ठहरे लोगों से सुविधाओं के बारे में बात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में स्कूल की बड़ी लापरवाही! बच्चों से भरी बस पलटी, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री ने आपदा में पूरी तरह नष्ट हुए मकानों और मृतकों के परिजनों को तत्काल ₹5 लाख की सहायता राशि के चेक सौंपे। साथ ही, बेघर हुए लोगों के लिए पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रभावितों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर उन्होंने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। कुलसारी के राजकीय पॉलिटेक्निक में 12, चेपड़ो के प्राथमिक विद्यालय में 36 और थराली अपर बाजार के प्राथमिक विद्यालय में 20 लोगों को ठहराया गया है। इन शिविरों में भोजन और चिकित्सा सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -   दून में शराबी की सनका तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिए 3 लोग, मचा हड़कंप

उन्होंने यह भी बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों को फिर से चालू कर दिया गया है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। पेयजल लाइनों की मरम्मत और नई पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा, क्षेत्र में मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त संपत्तियों का आकलन भी किया जा रहा है।

इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता, एसडीएम सोहन सिंह रांगड, एसडीएम पंकज भट्ट और सीओ अमित कुमार सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440