मुख्यमंत्री धामी का बदरीनाथ धाम दौरा, विकास कार्यों का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार, 13 नवंबर को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से बातचीत कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में चल रहे विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान कार्यों का भी निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर उनके साथ संवाद किया और हक-हकूक धारियों से भी बातचीत की। इसके साथ ही स्थानीय दुकानदारों से मिलकर उनका हालचाल जाना। बदरीनाथ धाम व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री के दौरे पर खुशी जताते हुए, सफल यात्रा संचालन और अच्छी व्यवस्थाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

गौरतलब है कि इस वर्ष 17 नवंबर को चारधाम यात्रा का समापन होने जा रहा है। इस दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जिसके साथ ही 2024 की चारधाम यात्रा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही बंद किए जा चुके हैं। अगले वर्ष, अप्रैल-मई में शुभ मुहूर्त के अनुसार चारधाम यात्रा का पुनः शुभारंभ होगा।

यह भी पढ़ें -   १४ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बदरीनाथ धाम, उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है, और इसे चारों ओर हिमशिखरों ने घेर रखा है। इस समय धाम में ठंड का मौसम शुरू हो गया है, और तापमान शून्य से नीचे जाने की संभावना है। सर्दियों के कारण भगवान बदरीनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को जोशीमठ ले जाया जाएगा, जहाँ यह शीतकालीन अवकाश के दौरान स्थापित रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440