समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने विधानसभा सचिवालय, मंत्रियों के कक्षों और प्रशासनिक कार्यालयों का जायजा लेते हुए कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को खास निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पारदर्शिता, तेजी से कार्य निष्पादन और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा भाव हर कर्मचारी का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कार्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं, अभिलेख प्रबंधन, डिजिटलीकरण की प्रगति और आम लोगों व जनप्रतिनिधियों से जुड़े कार्यों की प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की।
धामी ने कहा कि हमारी सरकार जनता को सुगम और पारदर्शी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विधानसभा के कार्यकलापों को तकनीकी रूप से और सशक्त बनाने के प्रयास तेज किए गए हैं।
इस निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सहित विधानसभा सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440