मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया सर्वे, किया, आपदा के मृतक परिजनों को दिए दो लाख के चैक

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र खोतिला व्यासनगर का हवाई सर्वे किया। धारचूला जवाहर नबियाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आपदा पीड़ितों से भेंट कर उनसे वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है।आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और विस्थापन किया जाएगा। खोतिला व्यासनगर में भी काली नदी से बचाव के लिए तटबंध निर्माण होगा। धारचूला नगर में निर्मित तटबंधों के ऊपर काली नदी किनारे नेपाल की तर्ज पर ही मोटर मार्ग बनाया जाएगा। रविवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आसपास मुख्यमंत्री श्री धामी हेलीकॉप्टर से धारचूला पहुंचे । उन्होंने सबसे पहले खोतिला व्यासनगर का हवाई सर्वे किया। सर्वे के बाद धारचूला हैलीपैड में उतरने के बाद धारचूला नगर में पहुंचे। उन्होंने एलधारा के भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया।बाद में अधिकारियों के साथ बैठक लेेते हुए जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सीएम स्व. जवाहर सिंह नबियाल स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे । जहां पर आपदा प्रभावितों से भेंट की।इस दौरान आपदा प्रभावितों ने सीएम को अपना दुख दर्द बताया। व्यासनगर में बादल फटने से काली नदी में जलमग्न हुए मकानों को खो चुके पीड़ितों ने अपने भविष्य की समस्या उनके सम्मुख रखी। इस मौके पर उन्होंने आपदा के मृतक परिजनों को दो लाख की धनराशि का चैक वितरित किया। आपदा प्रभावितों को भी राहत राशि के चौक वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। सीएम ने नेपाल सीमा पर बहने वाली काली नदी किनारे का भी स्थलीय निरीक्षण किया। नवनिर्मित तटबंध भी देखे।इस दौरान उनके साथ सांसद अजय टम्टा, विधायक डीडीहाट विशन सिंह चुफाल, विधायक धारचूला हरीश धामी, जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान, एसडीएम नंदन कुमार, डीडीहाट के एसडीएम अनुराग आर्य, बेरीनाग के एसडीएम एके शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र वल्दिया, ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी, भाजपा एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री योगेश गर्ब्याल, भाजपा नेता महेंद्र बुदियाल आदि थे। आपदा पीड़ितों से वार्ता के बाद सीएम देहरादून रवाना हो गए हैं।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार से की 19 पेटी शराब बरामद
समाचार सच, अल्मोड़ा। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान वाहन में अवैध तरीके से रखी गई 19 पेटी शराब बरामद की। अभियान के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। आरोपित पर आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं पर कार्रवाई की गई है।बीते शनिवार की देर रात लमगड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। अभियान के दौरान पौधार मेरधुरा क्षेत्र में वाहन सं. यूपी02डी- 3565 मारुति 800 कार गुजरी। पुलिस ने उसे रोका। निरीक्षण करने से पहले ही वाहन चालक गाड़ी को छोड़कर भाग गया। जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें 19 पेटियों में 228 शराब की बोतल बरामद हुई। शराब की देशी मसालेदार बोतलों की कीमत 72,960 रुपए आंकी जा रही है। फरार चालक मनोज कुमार निवासी ढौरा बताया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।यह शराब अवैध तरीके से लाई जा रही थी। शराब कहां पहुंचाई जानी है इसका खुलासा आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही होगा। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी, देवराज सिंह, मनोज कोहली, दीपक मेहरा, यशवंत सिंह मौजूद थे।

ParvatiKirola
PriyaJewellers
PremJewellers
RadhikaJewellers
RaunakFastFood
ShantiJewellers
SidhhartJewellers
SwastikAutoDeals
SitaramGarments

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *