मुख्यमंत्री 26 को नैनीताल भ्रमण पर

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार 26 अक्टूबर को नैनीताल भ्रमण पर रहेंगे। वह यहां विकास योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 26 अक्टूबर (सोमवार) को प्रातः 9ः50 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर 10ः50 बजे आर्मी हैलीपैड कैलाखान पहुंचेंगे। यहां से वह कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे माल रोड स्थित नैनीझील संरक्षण हेतु आर्टिफिशल इंटीलिजेंस पर आधारित लेक मानिटरिंग सिस्टम का लोकापर्ण करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री 11ः20 बजे बीडी पाण्डे चिकित्सालय मल्लीताल में विभिन्न नवाचार योजनाओें का शुभारम्भ करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 11ः50 बजे डॉ रघुनंदन सिह टोलिया प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी मे विभिन्न आधारभूत सुविधाओं के निर्माण एवं जीर्णाेद्वार कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वह 13ः45 बजे हैली द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440