समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। रोजगार देने के लिए शासन बड़े कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में युवाओं के लिए मोटरसाइकिल से जुड़ी शानदार योजना है। पर्वतीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना से जुड़कर युवा पैसा कमा सकते है। कई युवा इस योजना से जुड़ चुके है। यदि आप भी रोजगार करना और आत्मनिर्भर बनाना चाहते है तो ये योजना आपके लिए ही है। जानिए पूरी खबर।


जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 2 साल पहले मोटरसाइकिल टैक्सी योजना शुरू की गई थी। इस योजना से जुड़ कर नैनीताल के कई युवा रोजगार अपना चुके है। इस योजना के तहत कोई भी युवा कॉपरेटिव बैंक से लोन लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है। सहकारिता विभाग के अंतर्गत इस योजना में स्कूटी और मोटरसाइकिल के लिए सरकार की ओर से 2 साल के लिए 60 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 25 हजार रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
जिसके लिए नैनीताल जिले में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की 33 शाखाएं प्रत्येक आवेदक के लिए एक लाख 25 हजार रुपये का लोन स्वीकृत करेंगी। इस योजना के तहत आवेदन करने वालों को सरकार की ओर से दो साल का ब्याज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल, स्कूटी और बुलेट लोन पर लेने के बाद युवा किराए पर चला सकते हैं।
बताया जा रहा है कि नैनीताल, भीमताल, सातताल समेत पहाड़ के कई स्थानों पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और टैक्सी की वहां ज्यादा मांग रहती है। वर्तमान में वहां के युवाओं की एक दिन में 1000 से 1500 रुपये तक टैक्सी बाइक के माध्यम से आमदनी होती है, जिससे युवाओं को घर पर ही स्वरोजगार मिलता है। साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440