गैरसैंण को लेकर भटक गए मुख्यमंत्री : हरीश रावत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने गैरसैंण को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पवित्र सैन्य धाम को लेकर कुछ अच्छी बातें कहते-कहते मुख्यमंत्री गैरसैंण को लेकर भटक गए। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को गैरसैंण को राज्य की राजधानी के रूप में रूल्ड आउट करने का हक नहीं है। उनकी पार्टी भी गैरसैंण पर भटक गई है तो सुधारिये। उन्होंने कहा कि गैरसैंण उत्तराखंड के लिए एक संभावना है। जो पलायन मैदानी क्षेत्रों के भीतर, शहरों में श्रम के रूप में परिवर्तित होते देख रहे हैं, इन सबका निदान केवल गैरसैंण है। नारसन से जसपुर तक और भटवाड़ी से लेकर मुनस्यारी तक गैरसैंण से नई योजनाएं पैदा होती हैं। नए क्षेत्र विकास के लिए तरक्की करेंगे। नीचे जहां हमारे पास भूमि उपलब्ध थी, वे सब क्षेत्र सेचुरेट हो गए हैं। नई संभावनाएं तलाशनी हैं। अपने नौजवान युवाओं के लिए तो केवल गैरसैंण के साथ हो सकता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440