एक मार्च को मुख्यमंत्री हल्द्वानी में, घर से निकलने से पहले जरूर देंगे ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, इन प्वाइंट्स पर रहेगा यातायात डायवर्ट

खबर शेयर करें

Chief Minister will definitely give traffic diversion plan before leaving home in Haldwani on March 1, traffic will be diverted at these points

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक मार्च को हल्द्वानी महानगर में भ्रमण संभावित कार्यक्रम हैं। जिसके चलते सीएम धामी यहां एक मार्च को प्रातः 8 बजे पहुंच रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। महानगर में रोडवेड व केमू बसों की डायवर्जन व्यवस्था रहेगी, उक्त डायवर्जन उनके कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

आपको बता दें कि बीते दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू कर दिया गया है। जिससे के तहत भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश द्वारा कई जगहों पर रैली कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा सीएम का आभार व्यक्त व अभिनंदन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक मार्च को हल्द्वानी महानगर में सीएम पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर रैली माध्यम से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

नोट- हल्द्वानी शहर में दिनांक एक मार्च को प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी-बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
इस प्रकार से रहेगी डायवर्जन व्यवस्थाः

1-रामपुर रोड से आने वाले समस्त रोडवेज की बसें टीपी नगर होते हुए होंडा शोरूम होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे
2-बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे।
3-कालाढूंगी रोड से जाने वाले समस्त रोडवेज की बसें लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा, तिकोनिया होते हुए बस स्टेशन जायेगे।
4-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त रोडवेज बसें केमू की बसें नारीमन तिराहा से खेड़ा तिराहा, गौलापुल, ताज चौराहा होते हुए बस स्टेशन जायेंगे।
5-बस स्टेशन से समस्त रोडवेज की बसें रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड व पर्वतीय क्षेत्र -गौलापार को जाने वाले बसें तिकोनिया, हाईडिल, नारीमन से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   गर्मियों में ज्यादा गर्मी बढ़ जाने के कारण अक्सर दूध फटने की शिकायत होती है इसे बचाने के लिये अपनाइये ये तरीके

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान
1-रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहनों को शीतल होटल तिराहा / डिबेर कट होते हुए तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
2-बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम
की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3-कालाढूंगी से आने वाले समस्त वाहनों को लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा होते हुए काठगोदाम को भेजे जाएंगे
जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगें।
4-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा व कॉलटैक्स तिराहा डायवर्ट किया जायेगा जहां वह अपने गंतव्य को जाएंगे। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान
1-बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम नारीमन व होंडा शोरूम, टीपी नगर, देवलचौड़ होते हुए जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेगें।
2-रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहनों को पंचायत घर / देवलचौड़ होते हुए हनुमान मन्दिर होते हुए लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा से हाईडिल / कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेगे ।
3-कालानुंगी की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को लालडॉट, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड होते हुए जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेगें ।
4-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, कॉलटैक्स तिराहा, हाइडिल तिराहा, महारानी होटल तिराहा को भेजे जायेंगे जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   वोट डालने जाते समय मोबाइल फोन घर छोड़कर जाएं, नहीं तो होगी परेशानी

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग
1-बरेली रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसें गांधी इन्टर कॉलेज तिराहा होते हुए अब्दुल्ला बिल्डिंग के समाने लक्ष्मी शिशु मन्दिर कृष्ण बैंकट हॉल हल्द्वानी में पार्क होगें।
2-रामपुर रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसे सिटी तिराहा, कालाढुंगी तिराहा, व्ज्ञ होटल होते हुये डठ इन्टर कॉलेज हल्द्वानी में पार्क होगे
3-कालाढुंगी रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसें जेल रोड होते हुए पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी पार्क होगे।
4-खटीम सितारगंज / गौलापार से कार्यक्रम में आने वाले बसे रेलवे बाजार होते हुए स्टेशन हल्द्वानी में पार्क होगे।
5-पर्वतीय क्षेत्र से कार्यक्रम में आने वाले बसें तिकोनिया चौराहा से वापस डठ इन्टर कॉलेज हल्द्वानी में पार्क होगे।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त छोटे वाहनों की पार्किंग।
1-कार्यक्रम में आने वाले समस्त छोटे वाहन दुपहिया वाहनों की पार्किंग मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440