मुख्यमंत्री एक को नैनीताल जनपद के दौरे में, कई विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण का करेंगे लोकार्पण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरूवार एक अक्टूबर को जिले के दौरे में रहेंगे। वह यहां विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री एक अक्टूबर को लोहाघाट से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 10.45 बजे हल्द्वानी के एफटीआई मैदान पहुंचेंगे। यहां से वह कार से 11 बजे तहसील परिसर जायेंगे। जहां वह 120 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस कार्यों में हिलांश किचन, म्यूरल्स, पशु सेवा वाहन व एम्बुलेंसों का लोकार्पण शामिल है। इसके बाद मुख्यमंत्री 11.35 बजे सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचकर वहां स्थापित आधुनिकतम चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण करने के साथ ही प्लाज्मा दाताओं को सम्मानित करेंगे। साथ ही सीएम डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण भी करेंगे। हल्द्वानी के बाद मुख्यमंत्री का रामनगर का कार्यक्रम तय है। हल्द्वानी से वह 12.15 पर प्रस्थान करेंगे और 12.30 बजे बुड कैसल रिजोर्ट मैदान हैलीपैड रामनगर पहुचेंगे। सीएम 12.50 बजे कार्बेट टाइगर रिजर्व धनगढ़ी गेट पहुंचकर कार्बेट इंटरप्रिटेशन सेंटर का लोकापर्ण करेंगे। इसके 2.20 बजे वह देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने विभागीय अधिकारियों को संपूर्ण जानकारी के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क पहनना आवश्यक होगा। वहीं मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल तहसील प्रांगण एवं बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान पण्डाल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अतिथियों के बैठने के साथ ही प्रेस प्रतिनिधियों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, साथ ही शिलापट ऐंसी जगह लगायी जायें जहॉ पर अतिथियों के खड़े होने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी हो सके और मीडिया को भी कार्यक्रम कवरेज में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की जाये।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440