समाचार सच, नैनीताल। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने रविवार को सरोवर नगरी में डाटा प्रजेंटेशन के माध्यम से विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और उत्पादों की खरीददारी की। मुख्य सचिव ओम प्रकाश मुख्य सचिव ने जिला कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सविन बंसल से आजीविका संवर्द्धन, सामुदायिक अवस्थापना विकास एवं सौन्दर्यकरण हेतु किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण एवं निर्बल वर्ग की गरीब महिलाओं के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों को उचित मूल्य व बाजार देने के लिए राजकीय एवं सामुदायिक स्थानों पर छः नए मॉर्डन हिलांस किचन व जनपद के पन्द्रह प्रमुख पर्यटक स्थलों पर हिलांस आउटलेट संचालित किये गये हैं। इनके माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण और ग्रामीण महिलाओं की आजीविका संवर्धन हेतु राजकीय एवं सामुदायिक स्थानों पर छः नए मॉर्डन हिलांस किचन एवं कैन्टीन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। साथ ही कुमाऊं की कला, संस्कृति के विकास तथा स्थानीय लोक कलाकारों व उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए नैनीताल में आकर्षक ओपन एयर थिएटर के रूप में बीएम साह ओपन एयर थिएटर का जीर्णाेद्धार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पार्किंग सेवाओं के विकास के अन्तर्गत नैनीताल नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मेट्रोपोल परिसर में सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित पार्किंग स्थल का विकास किया जा रहा है। साथ ही मेट्रोपोल हैरीटेज भवन का संरक्षण तथा इसकी अनुपयोगी रिक्त भूमि का अनुकूलतम उपयोग जनहित में होगा।मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी द्वारा तैयार की गयी कार्य योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कहा कि यह प्रयास किया जाये कि पर्यटन सीजन तक यह कार्य पूर्ण हो जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि इन कार्यों को 6 माह के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।
इस दौरान मुख्य सचिव ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टॉलों, हिलांस कैन्टीन का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय उत्पादों की खरीददारी भी की। उन्होंने कलैक्ट्रेट निरीक्षण के दौरान कलैक्ट्रेट में दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए स्थापित व्हील चेयर की की तारीफ की। साथ ही इस लिफ्ट व्हील चेयर का विवरण उपलब्ध कराने को कहा, ताकि प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इस प्रकार की लिफ्ट व्हील चेयर की स्थापना करायी जा सके। इस दौरान उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, रिचा सिंह, एपीडी संगीता आर्या, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


