विज़्डम पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का उत्सव, बच्चों ने बनाई रंग-बिरंगी राखियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विज़्डम पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व आज पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित इस आयोजन में नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और इसे अविस्मरणीय बनाया। स्कूल में आयोजित राखी बनाने की प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी राखियों से सजा कार्यक्रम स्थल बच्चों की खुशी और उमंग से जीवंत हो उठा।

इस मौके पर छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर प्रेम और भरोसे की प्रतीक राखी बांधी। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों को इस रिश्ते की पवित्रता को हमेशा संजोए रखने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर स्कूल में मिठाई वितरण का भी आयोजन हुआ, जिसने बच्चों की खुशियों को और बढ़ा दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने पारंपरिक अंदाज में यह पर्व मनाकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं का संदेश दिया। कार्यक्रम की सफलता में प्रभारी सुधा सिंह, रेनु खोलिया, शोभा पाण्डे और आयुष सजवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें -   15 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

यह रक्षाबंधन उत्सव स्कूल के माहौल को भाई-बहन के स्नेह, अपनत्व और उत्साह से सराबोर कर गया। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक अनुभव रहा, बल्कि रिश्तों की गहराई को समझने का एक अनमोल अवसर भी साबित हुआ।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440