समाचार सच, हल्द्वानी। बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की अध्यक्षा एवं पूर्व प्रवक्ता पार्वती किरौला को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति परिवार तथा बच्चों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद बीते दिवस यहां हल्द्वानी अपने निवास में पहुंचने पर श्रीमती पार्वती किरौला का समिति परिवार तथा बच्चों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर समिति परिसर में किरौला परिवार तथा शुभचिंतकों ने सामूहिक रूप से खुशियां मनायी। साथ ही श्रीमती पार्वती किरौला ने भी बीपीएल परिवार के स्कूली बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटते हुए उनके साथ केक कांटा और मिष्ठान का वितरण किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पीएल वर्मा, जीएस किरौला, साथी हाथ बढ़ाना संस्था की अध्यक्षा सरिता रानी अग्रवाल, दिप्ती खर्कवाल, रोहित जोशी, प्रीति बिष्ट सहित बच्चे मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440