विज्डम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में बाल दिवस की धूम, बच्चों की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने जीत लिया सभी का दिल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विज्डम पब्लिक स्कूल में आज बाल दिवस का आयोजन खुशी, उत्साह और रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर रहा। समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।

स्कूल परिसर पूरी तरह बाल दिवस के उल्लास से भरा दिखाई दिया। बच्चों के चेहरों पर उत्साह, चमक और उमंग साफ झलक रही थी।

यह भी पढ़ें -   15 नवम्बर को होगा उत्पन्ना एकादशी का व्रत? जानें क्या रहेगा शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने “धूम” थीम पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, नाटक, फैंसी ड्रेस और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी शामिल रही। बच्चों की हर प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों का मन जीत लिया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता बेहतरीन रूप में देखने को मिली। विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण भी किया गया, जिससे बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने बच्चों को मोबाइल फोन का सही उपयोग करने, ईमानदारी को जीवन में अपनाने और अपनी रचनात्मकता को सकारात्मक दिशा में ले जाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और उनका सर्वांगीण विकास समाज का दायित्व है।

यह भी पढ़ें -   खटीमा से घर लौट रहे दो दोस्तों की कार 400 मीटर खाई में गिरी, गंगोलीहाट में दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी शिल्पी पंतोला और तनुजा नेगी की अहम भूमिका रही। साथ ही बबीता फर्शवान, भावना बिष्ट, ज्योति पाण्डे और समस्त शिक्षकों ने सहयोग दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440