दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस समारोह

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में बाल दिवस बड़े ही उत्साह, हर्षाेल्लास और रंगारंग गतिविधियों के साथ मनाया गया। अंग्रेज़ी विभाग द्वारा आयोजित विशेष प्रार्थना सभा ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश के साथ भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत गर्मजोशी भरे स्वागत से हुई, जिसके बाद मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियों ने विद्यालय परिसर को उल्लास से भर दिया। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत हास्य-व्यंग्य से भरपूर स्किट ने बच्चों को खूब आनंदित किया और पूरे माहौल में खुशियाँ बिखेर दीं। बच्चों को समर्पित एक मधुर कविता ने समारोह में भावनात्मक रंग घोले, वहीं प्रेरक भाषण ने बाल दिवस के महत्व, बच्चों की भूमिका और उनके उज्ज्वल भविष्य पर प्रकाश डाला। ‘विचारदृवाक्य’ ने छात्रों को बड़े सपने देखने, सकारात्मक सोच रखने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में चलते-चलते धधक उठी थार, चार युवक कूदकर बचे, आधे घंटे में फायर टीम ने बुझाई आग

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या महोदया के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ, जिनके स्नेहपूर्ण शब्दों ने बच्चों के मन में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया। अंत में सभी विद्यार्थियों को चोको पाई वितरित किए गए, जिसे पाकर उनके चेहरों पर खिली मुस्कान पूरे समारोह की सफलता बयान कर रही थी।

यह भी पढ़ें -   यूपी सीमा से सटे इलाकों में जांच तेज, दोहरी वोटर आईडी पर कसेगा शिकंजा

बाल दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों की मासूमियत, प्रतिभा और उज्ज्वल भविष्य को समर्पित एक यादगार उत्सव के रूप में मनाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440