सीपीसी कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस का उल्लास, नन्हे कलाकारों और अभिभावकों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। क्रिसमस डे के पावन अवसर पर दिनांक 25 दिसंबर को सीपीसी कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्सव के रंग में रंगा नजर आया। नर्सरी से लेकर प्राइमरी कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं क्रिसमस के संदेश के साथ हुआ, जिसमें प्रेम, करुणा, सेवा और आपसी भाईचारे के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत वेलकम सॉन्ग और जिंगल बेल डांस ने कार्यक्रम में उत्साह और उमंग भर दी।

यह भी पढ़ें -   सुशासन और सहकारिता की मिसाल बना नैनीताल दुग्ध संघ, रिकार्ड उत्पादन से उत्पादक खुश

एलकेजी कक्षा के बच्चों की प्रस्तुति “It’s a Christmas Tree” ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया, वहीं यूकेजी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत “I Am a Barbie Girl” नृत्य पर दर्शकों की खूब तालियां बजीं।
प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थियों द्वारा मंचित क्रिसमस प्ले ने प्रभु यीशु के संदेश—प्रेम, शांति और करुणा—को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण अभिभावकों की नृत्य प्रस्तुतियाँ रहीं। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी एवं प्राइमरी वर्ग के अभिभावकों ने मंच पर शानदार प्रस्तुति देकर यह संदेश दिया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय और परिवार की साझेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें -   26 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

कार्यक्रम का सशक्त, सजीव एवं भावपूर्ण संचालन हिंदी भाषा में श्रीमती प्रियंका जोशी द्वारा किया गया, जिनकी प्रभावी शब्द शैली और आत्मीय प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

समापन अवसर पर सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को क्रिसमस एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। पूरा आयोजन उल्लास, उत्साह और पारिवारिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण बनकर लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440