नागरिक जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ, मेयर ने किया स्थानीय लोगों को कपड़े के थैले का वितरण

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। स्थानीय नागरिकों को कपड़े के थैले वितरित करते हुये मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा की ‘घर से ही गीले एवं सूखे कूड़े को पृथक पर बनाएं एक स्वच्छ एवं सुंदर दून’।

Ad Ad

मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज वार्ड संख्या 94 में सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा गीले एवं सूखे कूड़े के प्रति नागरिक जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ कर उपस्थित जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के क्रम में गीले एवं सूखे कूड़े के उचित निस्तारण का भी अहम योगदान है। जहां एक तरफ गीला कूड़ा नागरिकों द्वारा खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है वहीं दूसरी तरफ सूखे कूड़े को अलग से निस्तारित कर रिसाइकिल किया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित स्थानीय नागरिकों को मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा कपड़े के थैले भी वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें -   एसओजी ने दबोचा बड़ा तस्कर, लालकुआं पुलिस ने भी पकड़ी कच्ची शराब

इस अवसर पर नगर आयुक्त अभिषेक रोहिल्ला, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह, नगर निगम, स्वच्छता सर्वेक्षण ब्रांड एंबेसडर अनूप नौटियाल, सूर्य प्रकाश फरासी एवं समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440