हल्द्वानी में इस दिन से शुरू होगी सिटी बस सेवा, तय हुए रूट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या के समाधान और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए 21 जून 2025 से सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। इस निर्णय को आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) की बैठक में मंजूरी दी।

सिटी बस सेवा के प्रमुख बिंदुः
-168 किलोमीटर के दायरे में बस संचालन होगा
-प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा बसें चलाई जाएंगी
-सीएनजी/बीएस-वीआई मानक वाली पर्यावरण अनुकूल बसें
-महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
-सभी बसों में सीसीटीवी, जीपीएस और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड अनिवार्य
-बसों का रंग एक समान होगा और सभी रूट नंबर बड़े अक्षरों में अंकित होंगे

सिटी बसों के लिए तय किए गए प्रमुख रूटः
रूट-1 (45.60 किमी): रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, मुखानी, फतेहपुर, लामाचौड़, कठघरिया होते हुए वापस रानीबाग।
रूट-2 (33.60 किमी): बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, देवलचौर, कुसुमखेड़ा होते हुए वापस बस स्टेशन।
रूट-3 (33.60 किमी): बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, एसटीएच, पीलीकोठी, कालाढूंगी चौराहा होते हुए वापस बस स्टेशन।
रूट-4 (12.20 किमी): बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, देवलचौड़, सेंट्रल अस्पताल होते हुए वापस बस स्टेशन।
रूट-5 (18.80 किमी): बस स्टेशन से नवाबी रोड, कुसुमखेड़ा, लामाचौड़, भाखड़ा होते हुए वापस।
रूट-6 (21.60 किमी): बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, ऊंचापुल, मुखानी, कमलुवागांजा होकर वापस बस स्टैंड।

यह भी पढ़ें -   आगामी पंचायत चुनाव के लिए मतपेटियों की पर्याप्त व्यवस्था - सीडीओ

नैनीताल में भी बस सेवा को लेकर बनी योजना
बैठक में नैनीताल के वन-वे सिस्टम को ध्यान में रखते हुए तीन रूटों पर बस सेवा शुरू करने की योजना बनी। इससे कॉलेज के छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

कैंचीधाम के लिए नई शटल बस सेवा
कैंचीधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हल्द्वानी से शटल बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए 25 नए केमू और निजी वाहनों को परमिट दिया गया है। वर्तमान में सिर्फ 6 शटल बसें संचालित हो रही थीं।

ओवरलोडिंग और अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
आयुक्त ने पर्वतीय मार्गों पर ओवरलोडिंग को सख्ती से रोकने और आबादी वाले क्षेत्रों में भारी वाहनों के परमिट न देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और आरटीओ विभाग को नियमित चेकिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

इस बैठक में आरटीओ संदीप सैनी, गुरदेव सिंह, मनोनीत सदस्य विनोद मेहरा, सूरज प्रकाश तिवारी, रोडवेज, केमू एवं निजी बस ऑपरेटरों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440