हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ी सिटी बसें – सीएम धामी ने दी जनता को सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत!

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के लोगों के लिए मंगलवार का दिन खुशखबरी लेकर आया, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। सर्किट हाउस परिसर से सीएम धामी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि यह सेवा हल्द्वानी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे आम नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी। इस पहल से शहर के ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा की बचत भी होगी।
परिवहन विभाग के अनुसार, बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के मुख्य मार्गों पर शुरू किया जाएगा, जिससे छात्रों, नौकरीपेशा और स्थानीय नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें -   आपके पास भी केवल एक हफ्ता बचा है, तो चिंता न करें क्योंकि हमारे पास है आपके लिए एक परफेक्ट प्लान रेडी है

कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440