मरीजों के शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे बेस चिकित्सालय

खबर शेयर करें

-खामियां पाये जाने पर कर्मचारियों को चेतावनी देकर छोड़

समाचार सच, हल्द्वानी। मरीज की शिकायत पर सोमवार को हल्द्वानी महानगर के सिटी मजिस्ट्रेट सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में निरीक्षण को पहुंच गये। गौरतलब है कि किसी मरीज ने किसी परेशानियों के बारे में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष कुमार से शिकायत कर दी। जिस पर शीघ्र ही सिटी मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंच गये।

यह भी पढ़ें -   ५ फरवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से जानकारी ली। साथ ही उन्हें कई जगह खामियां नजर आयी। जिस पर उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि तीमारदार और मरीजों को यदि कोई परेशानी हुई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मरीजों को नियमित रूप से दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मुख्यमंत्री धामी ने किया राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण, भव्य समापन समारोह के निर्देश

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रत्युष ने कर्मचारियों को चेतावनी देकर छोड़ते हुए कहा कि अस्पताल की जो भी मानक हैं यदि उनका पालन कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जायेगा तो भविष्य में उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440