क्लीनिक के पास नहीं ड्रग्स लाइसेंस, जुर्माना लगाकर बंद कराया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को एक क्लीनिक का निरीक्षण किया। कमी पाए जाने पर क्लीनिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और बंद कराया है।
सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह व एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत के नेतृत्व में एक टीम ने विजन आई सेंटर कालाढूंगी रोड, अल्मोड़ा कॉपरेटिव बैंक के पास, का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि क्लीनिक में अनाधिकृत रूप से औषधियों का वितरण किया जा रहा था जबकि क्लीनिक के पास ड्रग लाइसेंस नहीं था। क्लीनिक में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसके चलते क्लीनिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अभी क्लीनिक को बंद करा दिया है। क्लीनिक संचालक से 3 दिन में कागजात सीएमओ कार्यालय में देने को कहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440