सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फिर दिया बयान, निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत का दावा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान दिया है। सीएम धामी ने कहा कि इस महीने के अंत तक उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूसीसी पर काम जारी है और इसके सभी पहलुओं का गहन अध्ययन किया जा रहा है। यह बयान उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में दिया।

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के तीन दिग्गज नेता
निकाय चुनाव के मद्देनजर सीएम धामी ने आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के तीन प्रमुख नेताओं को पार्टी में शामिल कराया। इनमें मथुरा दत्त जोशी, बिट्टू कर्नाटक, और जगत सिंह खाती शामिल हैं। सीएम धामी ने इन नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी में इनकी सहभागिता से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें -   ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, यातायात प्रभावित

निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत का दावा
सीएम धामी ने निकाय चुनाव को लेकर भी अपना विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ष्निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत होगी। कांग्रेस ने पहले ही हार मान ली है।ष् उन्होंने प्रदेशभर में निकाय चुनाव को लेकर जनमानस में उत्साह को महसूस किया और कहा कि बीजेपी की जीत निश्चित है।

उत्तराखंड में लगेगा ट्रिपल इंजन
सीएम धामी ने आगे कहा, निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उत्तराखंड में विकास का ट्रिपल इंजन लगेगा। उनका कहना था कि केंद्र में बीजेपी की सरकार, राज्य में बीजेपी की सरकार और निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत से राज्य में विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार राज्य सरकार को हर कदम पर सहयोग दे रही है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आई है। अब निकाय चुनाव में बीजेपी के बहुमत से विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड निकाय चुनावः प्रचार थमा, मतदान की तैयारियां पूरी, 23 को डाले जायेंगे वोट

सीएम ने वोट की अपील की
कार्यक्रम में सीएम धामी ने उपस्थित लोगों से निकाय चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में उत्तराखंड में तेजी से विकास होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440