27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सत्ता में वापसी, सीएम धामी ने दी बधाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, दिल्ली। विधानसभा दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिलीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है।

Ad Ad

मुख्यमंत्री धामी का बनयाः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
-मैंने देखा है कि बीते कुछ वर्षों में अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्से की लहर थी। जनता ने अब बदलाव करके दिखा दिया है। दिल्ली में अब चौतरफा विकास होगा और जनता को उसका हक मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   मैं बदलाव नहीं, भरोसे की आवाज़ बनी हूं - रामड़ी आनसिंह पनियाली के दिलों में उतर चुका है मेरा संकल्पः उमा निगल्टिया

दिल्ली में आप को बड़ा झटका
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार गए हैं। उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, जनता का फैसला हमें मंजूर है। मैं भाजपा को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देता हूं।

उत्तराखंड मूल के नेताओं ने भी लहराया परचम
दिल्ली चुनाव में उत्तराखंड मूल के 9 नेता चुनावी मैदान में थे, जिनमें से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट और रविंद्र सिंह नेगी ने जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट के अहम फैसले: अर्धकुंभ के लिए 82 पद स्वीकृत, ई-स्टांपिंग और शिक्षा नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

रविंद्र सिंह नेगी ने पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा को 23,000 वोटों से हराया।
मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद सीट पर आपक के अदील अहमद खान को शिकस्त दी।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव बड़ा झटका साबित हुआ है। अब दिल्ली में बीजेपी सरकार के फैसले और विकास योजनाओं पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440