समाचार सच, रुद्रप्रयाग। यहां के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस अवसर पर सीएम धामी ने करीब 47.43 करोड़ रुपये की लागत से 18 अहम परियोजनाओं का शिलान्यास और 1.23 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी कीं, जिनसे स्थानीय जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री की मुख्य घोषणाएं
मिनी स्टेडियम निर्माणः चोपता के चांदधार और गैंठाणा बांगर में मिनी स्टेडियम बनाए जाएंगे।
मोटर मार्ग परियोजनाएंः
-स्वांरी-ग्वांस से कार्तिक स्वामी तक 8 किमी मोटर मार्ग का निर्माण।
-अंधेरगढ़ी-तलसारी मोटर मार्ग और थापली-कमसाल मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का कार्य स्वीकृत।
-कार पार्किंग निर्माण: कार्तिक स्वामी के कनकचौरी में कार पार्किंग सुविधा का निर्माण।
-मिसिंग लिंकरू चिनग्वाड़ मोटर मार्ग से पाबौ धनपुर मोटर मार्ग तक मिसिंग लिंक का निर्माण।
केदारनाथ क्षेत्र के विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा का विधायक चुनकर सरकार में विश्वास जताया है। इसके बदले सरकार क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सुचारु रूप से चलाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
स्यालसौड़ में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह एक दिवसीय मेला, केदारनाथ उपचुनाव के प्रति आभार व्यक्त करने का मंच बनकर रह गया। कार्यक्रम में विभागों की सीमित भागीदारी और आनन-फानन में लगाए गए स्टॉल्स ने आयोजन को औपचारिक बना दिया।
कंबल वितरण में मची भगदड़
मेले में रिन्यू पावर की ओर से कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया, लेकिन टोकन सीमित संख्या में बांटे जाने के कारण भगदड़ मच गई। स्थिति को संभालते हुए मंच से सभी को कंबल दिए जाने की घोषणा की गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं और परियोजनाओं से रुद्रप्रयाग के विकास को गति मिलने की उम्मीद है। हालांकि, मेले के आयोजन और भीड़ प्रबंधन में आई खामियों ने प्रशासनिक तैयारी पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों को अब इन योजनाओं के धरातल पर उतरने का इंतजार है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440