समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के दो शहीद जवानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मंजूरी प्रदान की है। शहीद जगेंद्र सिंह की पत्नी किरन को टिहरी जिलाधिकारी कार्यालय में और शहीद आदर्श नेगी के भाई अभिषेक नेगी को लोक निर्माण विभाग, नई टिहरी में समूह श्गश् के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
सरकार ने यह कदम शहीद सैनिकों के परिवारों को संबल देने और उन्हें सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें देहरादून जिले के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, कैंट विधानसभा क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के सुधार, हरिद्वार जिला कारागार में नए बैरकों के निर्माण तथा टिहरी जिले में आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवनों के निर्माण कार्य शामिल हैं।
इसके अलावा विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय पेयजल कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 74 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त की गई है। माना जा रहा है कि इन परियोजनाओं के जरिए राज्य के बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं में और तेजी आएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


