समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृषि, उद्यान और समाज कल्याण विभाग में चयनित 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इनमें 333 सहायक कृषि अधिकारी, 37 वर्ग-2 और 227 वर्ग-3 उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अभ्यर्थी, तथा 12 सहायक समाज कल्याण अधिकारी शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके जीवन का एक नया अध्याय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी युवा अपनी मेहनत, निष्ठा और कौशल से उत्तराखंड के कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने और किसानों की उन्नति में योगदान देंगे।
सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। किसानों को तीन लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत कृषि उपकरण खरीदने पर 80ः तक की सब्सिडी दी जा रही है। स्टेट मिलेट मिशन के तहत पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को उचित मूल्य पर उनके मिलेट्स की खरीद सुनिश्चित की जा रही है।
इसके अलावा, सरकार धौलादेवी, मुन्स्यारी और बेतालघाट को जैविक चाय बागान के रूप में विकसित कर रही है। 18,000 पॉलीहाउस बनाने की योजना से किसानों की आय और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राज्य में उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई है, जिसकी लागत लगभग 1,000 करोड़ रुपये है।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य में एप्पल और किवी मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले साढ़े तीन वर्षों में 20,000 से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440