-दो ऑटोमेटेड पार्किंग और चार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत
समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 190 करोड़ रुपये की लागत से 74 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीएम ने दो ऑटोमेटेड पार्किंग और चार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की।
ऑटोमेटेड और अंडरग्राउंड पार्किंग का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात समस्या को हल करने के उद्देश्य से 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो ऑटोमेटेड और एक अंडरग्राउंड पार्किंग का शिलान्यास किया। इन पार्किंग सुविधाओं से शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ
सीएम धामी ने चार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह पहल स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगी।
पत्र प्रबंधन डेस्क का लोकार्पण
देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क की शुरुआत की गई, जिससे डीएम कार्यालय में आने वाले पत्रों के प्रबंधन और प्रक्रिया को सुचारु बनाया जाएगा।
स्मार्ट सिटी और पर्यावरण पर ध्यान
सीएम धामी ने बताया कि देहरादून को क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत देश के 5 प्रमुख शहरों में शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट स्कूलों और लैंसडाउन चौक पर स्मार्ट लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री की प्रशंसा और भविष्य की योजनाएं
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड के 13 जिलों में साइंस सेंटर खोले जा रहे हैं। इन विकास योजनाओं से देहरादून में नई संभावनाओं और मानकों की स्थापना होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440