समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स के लिए आयोजित भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को शिक्षा निदेशालय, देहरादून में किया। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 157 टॉपर छात्र-छात्राएं हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के प्रमुख स्थलों का दौरा करेंगे। सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर इस भ्रमण के लिए बस को रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने छात्र-छात्राओं को किट वितरित की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह शैक्षिक भ्रमण प्रदेश के टॉपर छात्रों को अन्य राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना से परिचित होने का अवसर देगा। यह अनुभव उनके व्यक्तित्व विकास और व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने छात्रों को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि वे जहां भी जाएं, राज्य की संस्कृति, बोली-भाषा, देवस्थानों और पर्यटन स्थलों का प्रचार करें।
स्थानीय संस्कृति के संरक्षण पर जोर
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की समृद्ध भाषाई और सांस्कृतिक विविधता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी बोलियां हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं, जबकि हिंदी हमारी प्राणवायु है। उन्होंने स्थानीय बोलियों के संरक्षण और प्रचार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही, उन्होंने बताया कि इन बोलियों में पुस्तक लेखन और फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि ये धरोहरें आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित रहें।
भ्रमण का उद्देश्य
भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य टॉपर्स को देश की विविधता से रूबरू कराना है, जिससे वे न केवल अन्य राज्यों की संस्कृति को समझ सकें, बल्कि अपने राज्य की विशेषताओं को भी साझा कर सकें। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों की यात्रा के दौरान छात्रों को उन क्षेत्रों की सामाजिक और ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से जानने का अवसर मिलेगा।
एक अभिनव पहल
उत्तराखंड सरकार का यह शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम छात्रों के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा और राज्य में शैक्षिक प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए एक मिसाल बनेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440