सीएम धामी ने नवनिर्मित भल्ला कॉलेज स्टेडियम का उद्घाटन किया, क्रिकेट खेलकर चौके-छक्के लगाए

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें हरिद्वार के भल्ला कॉलेज में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन शामिल था। उद्घाटन के बाद सीएम धामी ने क्रिकेट खेलकर अपनी बैटिंग का भी जलवा दिखाया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान की गेंदों पर उन्होंने कई चौके-छक्के लगाए, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

भल्ला कॉलेज स्टेडियम का निर्माण लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसमें डे-नाइट मैचों के लिए विशेष सुविधाएं भी दी गई हैं। भविष्य में इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस स्टेडियम को हरिद्वार की खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया।

मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के अलावा भी हरिद्वार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें हर की पैड़ी पर पुलिस चौकी का जीर्णाेद्धार और चंडी देवी पुल का विद्युत फसाड सौंदर्यीकरण कार्य शामिल है। इन परियोजनाओं से हरिद्वार के विकास को और गति मिलने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440