समाचार सच, देहरादून। यहां परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने 87 करोड़ की कुल 6 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही, राज्य स्तरीय पिटठू प्रतियोगिता और राष्ट्रीय खेलों के लिए नेशनल गेम्स उत्तराखंड वॉलंटियर पोर्टल का भी उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन ष्इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजीष् थीम के तहत किया जा रहा है, जिसमें खेल विज्ञान पर विशेष फोकस किया गया है। इस नवाचार से युवा नवीनतम तकनीकों को सीखने और अपनी क्षमताओं को विकसित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।
सीएम धामी ने बताया कि युवा महोत्सव में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने और विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिससे ब्लॉक स्तर से भी युवा प्रतिभाओं को हिस्सा लेने का अवसर मिला है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की युवा शक्ति प्रतिभाशाली और मेहनती है, जो हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित कर रही है।
राज्य में खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने विशिष्ट खेल नीति बनाई है। राज्य के खिलाड़ियों को पदक अर्जित करने पर नकद पुरस्कार दिए जा रहे हैं, और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ष्उत्तराखंड खेल रत्नष् से सम्मानित किया जा रहा है। इसके अलावा, कोचों को ष्उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्डष् से भी सम्मानित किया जा रहा है।
सीएम धामी ने रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में 200 बेड के हॉस्टल, बहुउद्देश्यीय हॉल, बॉक्सिंग हॉल का उच्चीकरण, हरिद्वार में बहुउद्देश्यीय हॉल और स्टेडियम में दर्शक दीर्घा पार्किंग के निर्माण के साथ-साथ परेड ग्राउंड खेल परिसर में रोलर स्केटिंग रिंग का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार जनवरी 2024 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटी है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने हमेशा युवा और महिला विकास को प्राथमिकता दी है और जल्द ही युवा नीति भी बनाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440