खटीमा पहुंच सीएम धामी ने किया जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग, सुनीं जनता की समस्याएं

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। लोहियाहेड हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे कैंप कार्यालय पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार जनता के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार जनता से सीधे संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

लोहियाहेड हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा और अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया।
सीएम के दौरे के दौरान किसान आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी, डीएफओ हिमांशु बागरी, एडीएम पंकज उपाध्याय, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440