सीएम धामी सख्त, आपदा राहत से लेकर कानून-व्यवस्था तक दिए बड़े निर्देश 15 दिन में मांगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आपदा प्रबंधन कानून-व्यठस्या, पुनर्निर्माण कार्यों पर्यटन और जनसुविधाओं पर कड़े निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि जनता की त्वरित राहत, सुरक्षा और सुविधाएं देना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात खत्म होते ही मरम्मत व पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से शुरू किए जाएं। आपदा प्रभावितों के लिए ठहरने भोजन और राहत सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो। फसलों पेयजल लाइन और सरकारी संपत्तियों के नुकसान का तुरंत आकलन कर रिपोर्ट भेजी जाए।

सीएम धामी ने साफ किया कि नदी-नालों के पास निर्माण पर प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराया जाए, लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय होगी। आपदा पीड़ितों की मानक अनुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने डेंगू, मलेरिया व जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए अस्पतालों की नियमित जांच और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें -   अश्वगंधा के मुख्य स्वास्थ्य लाभ

कानून व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए मुखामंत्री ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए। अनधिकृत आधार कार्ड, वोटर आईडी और कनेक्यान जारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ाई जाए और गौवंश संरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून के बाद चारधाम यात्रा सुचारु रूप से चले, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए और श्रद्धालुओं को खराब मौसम की सूबना समय पर मिले। गांव और शहरों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था मजबूत की जाए तथा सरकारी निर्माण कार्यों में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले से मुख्यमंत्री घोषणाओं और चालू कार्यों की रिपोर्ट 15 दिन के भीतर भेजी जाए। ग्राम बौपाल तहसील दिवस और जनसुनठाई जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।

यह भी पढ़ें -   ८ सितम्बर २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सीएम धामी ने 17 सितंबर (प्रधानमंत्री जन्मदिवस) से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की विस्तृत तैयारी के निर्देश दिए। इस दौरान स्वच्छता सेवा और जनसुविधा पर जोर रहेगा। क्षतिग्रस्त सड़‌कों की जल्द सुचारु करने और गड्ढामुक्त बनाने का अभियान बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 1905 सीएम हेल्पलाइन और 1064 एंटी करप्शन कैंपेन की कार्यवाही लगातार जारी रहे। आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए डिजास्टर वॉलंटियर संकट मोचन वत और मॉक ड्रिल आयोजित किए जाएं।

सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सेवा के अधिकार के तहत जारी प्रमाणपत्र आवेदनकर्ता की पसंद (हिंदी या अंग्रेजी) की भाषा में उपलब्ध हों और नकली दवाओं के निर्माण की में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440