समाचार सच, खटीमा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह क्षेत्र उधम सिंह नगर के खटीमा पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के शिलान्यास से की। इसके बाद सीएम धामी ने अपने पिता स्व. सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित गौरव सैनिक सम्मान समारोह में शिरकत की, जहां उन्होंने वीर नारियों, वीरांगनाओं और सैनिक परिवारों को सम्मानित किया।


मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में कहा कि आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन और सेवा-संकल्प धारिणी फाउंडेशन का कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि एक सैनिक के पुत्र होने के नाते राष्ट्र सेवा का जज़्बा उनके अंदर बचपन से है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र में हो रहे सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है और रक्षा सामग्री के निर्यात में भी आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री धामी की प्रमुख घोषणाएंः
-पूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं और बेटियों को ड्रोन दीदी योजना के तहत रोजगारपरक ड्रोन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
-60 वर्ष से अधिक उम्र के पूर्व सैनिक, उनकी पत्नियां, वीर नारियां और वीरांगनाएं को निःशुल्क बदरीनाथ धाम यात्रा कराई जाएगी।
-परमवीर चक्र विजेताओं को ₹1.5 करोड़ की सम्मान राशि उत्तराखंड सरकार द्वारा दी जाएगी।
-शहीद राणा वीरेंद्र के सम्मान में मोहम्मदपुर भुड़िया का नाम बदलकर शहीद राणा वीरेंद्र नगर रखा जाएगा।
-मोहम्मदगंज (नानकमत्ता) का नाम गुरु गोविंद सिंह नगर किया जाएगा।
विकास कार्यों की घोषणाएंः
-ग्राम सभा नगला से ग्रोवर फार्म होते हुए हॉट मिक्स सड़क का निर्माण।
-ग्राम प्रतापपुर में खाद गोदाम से तलवार फार्म तक हॉट मिक्स सड़क।
-पुरनापुर मेन रोड से जोगी ठेर तक हॉट मिक्स सड़क।
-ग्राम पंचायत बरी अंजनिया रेलवे लाइन पास से भुड़रिया तक हॉट मिक्स सड़क।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार शहीदों के आश्रितों को अब ₹50 लाख की अनुग्रह राशि दे रही है, और वीरता पुरस्कार पाने वाले सैनिकों को दी जाने वाली राशि में भी बड़ा इजाफा किया गया है। इसके साथ ही, बलिदानियों के परिजनों को सरकारी नौकरी, निशुल्क बस यात्रा और स्टांप ड्यूटी में छूट जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440