
समाचार सच, देहरादून। जौलग्रांट एयरपोर्ट और ऋषिकेश के बीच रानीपोखरी पुल टूटने की घटना की जांच होगी। उक्त मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश भी दे दिये है।


ज्ञात हो कि गुरूवार सुबह करीब 10 बजे अचानक रानीपोखरी के ऊपर बने पुल का आधा हिस्सा ढह गया। घटना के समय पुल के ऊपर से कई वाहन गुजर रहे थे। वाहनों के बहने की जानकारी मिली है। वहां कुछ वाहन फंस गए और कुछ पलट गए थे और एक व्यक्ति की बाइक भी क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गयी थी। कुछ लोगों ने जान जोखिम में डाल बाइक वाले युवक को सकुशल बाहर निकाला। वहीं, पुल के टूटने से दून का ऋषिकेश से संपर्क कट गया है। अब अगर किसी को ऋषिकेश से देहरादून आना है तो उन्हें नेपाली फार्म होते हुए आना होगा।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी के निकट पुल टूटने की घटना के जांच के दिए आदेश। उन्होंने कहा कि यह देखा जाएगा, किसने पुल बनाया, कब बनाया और कार्यदायी संस्था कौन थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440