सीओ सिटी ने गुरु तेग बहादुर स्कूल के छात्र छात्राओं को सुरक्षित यातायात के लिए दिलाई शपथ

खबर शेयर करें

सिटी मजिस्ट्रेट व महिला व बाल विकास अधिकारी भी रहे शामिल, गौरा शक्ति ऐप की दी जानकारी

समाचार सच, हल्द्वानी। पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने जाने के उद्वेश्य से भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ द्वारा गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान श्रीमति ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा भी सभी उपस्थित छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने, नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर, नशे से दूर रहते हुए समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने की अपील की गई। सीओ हल्द्वानी द्वारा स्कूली छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस एप व गोरा शक्ति एप के बारे में बताते हुए ऐप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी गई। शपथ के दौरान सुश्री व्योमा जैन डीपीओ व श्रीमती रश्मि पंत समेत स्कूल प्रशासन के प्राधिकारी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440