सीओ सिटी ने बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों के संग की चर्चा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात नितिन लोहनी की अध्यक्षता में यह बैठक ट्रांसपोर्ट, केमू, टैक्सी व टेंपो यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए साझा प्रयासों की रूपरेखा तैयार करना था।

Ad Ad

बैठक के दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने शहर में ट्रैफिक से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा। साथ ही इन समस्याओं के समाधान को लेकर कई व्यावहारिक सुझाव भी साझा किए गए। सीओ सिटी ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर जल्द ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   “ऑपरेशन कालनेमि” में पुलिस को बड़ी सफलता, एक ही दिन में 24 ढोंगी चिन्हित, 09 पर करी कार्यवाही

इस बैठक में निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट (यातायात हल्द्वानी), प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव (कोतवाली हल्द्वानी), थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी, प्रभारी सीपीयू जगदीश राम कोहली सहित सभी यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   16 करोड़ के विकास की ताकत के साथ उतरीं बेला तोलिया, कहा-भ्रामक साजिशों से नहीं रुकेंगी, जनता का विश्वास ही मेरी ताकत

सीओ सिटी ने कहा कि – “हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में नागरिकों और यूनियनों की भागीदारी जरूरी है। हम सबके सहयोग से एक सुदृढ़ ट्रैफिक सिस्टम तैयार करने की दिशा में अग्रसर हैं।”

इस पहल से उम्मीद है कि हल्द्वानी की यातायात समस्याओं को दूर कर एक व्यवस्थित और सुरक्षित यातायात प्रणाली तैयार की जा सकेगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440